Aroh, Avroh in hindi, आरोह, अवरोह

Latest

6/recent/ticker-posts

Aroh, Avroh in hindi, आरोह, अवरोह

 


आरोह, अवरोह

    जब हम गाते हैं. तो स्वरों को उतार चढ़ाव के रूप में विभिन्न प्रकार से प्रयोग में लाते हैं। केवल किसी एक स्वर पर ही नहीं ठहरे रहते । स्वरों के इसी उतार चढ़ाव के क्रम को संगीत में आरोह-अवरोह कहते हैं । अर्थात् जब हम स्वरों को स से नी नीचे से ऊपर की ओर क्रमानुसार (स रे ग म प ध नी) गाते हैं. उसे आरोह कहते हैं। इसी तरह स्वरों के ऊपर से नीचे की ओर क्रमानुसार ( सं नी ध प म ग रे) गाने की क्रिया को अवरोह कहते हैं ।
आरोह:- (स रे ग म प ध नो स)
अवरोह:- (सं नी ध प म ग रे स) ।

Post a Comment

0 Comments