Raag in Hindi, राग

Latest

6/recent/ticker-posts

Raag in Hindi, राग

 

राग

        राग शब्द रंज धातु से आता है, जिसका अर्थ है खुशी देना। राग कम से कम पांच या सात स्वरों की सुंदर अलबेली रचना है जो सुनकर खुशी मिलती है।
        गुणीजनों ने कहा कि राग ध्वनिस्वर और वर्णों से बना है और मन को प्रसन्न करता है। राग सुनने या गाने से विभिन्न रसों का अनुभव होता है, जैसे करुण रस, श्रृंगार रस, वीर रस आदि।

राग के नियम :-

(1) राग में रंजकता होनी चाहिए।
(2) राग में कम से कम पांच और सात स्वर होने ज़रुरी हैं।
(3) किसी भी राग में "स" स्वर वर्जित नहीं होता है।
(4) किसी भी राग में "म" और "प" एक साथ वर्जित नहीं होते हैं।
(5) सभी रागों में थाट, वादी, संवादी, जाति, समय, आरोह, अवरोह और पकड़ होना चाहिए। 

संबंधित लेख


Post a Comment

0 Comments